
Fatehpur : फतेहपुर के अमौली के चांदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण इलाकों में परचून की दुकानों और घरों से खुलेआम शराब बेची जा रही है।
बीते एक सप्ताह के भीतर घरों से शराब बिक्री के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनकी जांच में आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ था। अभी जांच पूरी भी नहीं हो पाई थी कि एक और नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार सामने आ रहे वीडियो से स्पष्ट है कि अवैध शराब की बिक्री पर न तो आबकारी विभाग का खौफ है और न ही पुलिस का।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव-गांव शराब बिकने से नशाखोरी बढ़ गई है। नशे में धुत लोग अपराध, गाली-गलौज करते हैं, जिससे महिलाओं और बहू-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हालात से परेशान ग्रामीण अब खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध शराब बिक्री की सूचना देने के बावजूद इलाकाई पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, बल्कि संरक्षण देकर कथित रूप से महीने की वसूली कराई जा रही है। अवैध शराब के चलते क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।
इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में वायरल हो रहे सभी वीडियो की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।











