
Fatehpur : फतेहपुर जिले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गया है। बीते दो महीनों में विभाग से जुड़े चार मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन में कार्रवाई भी हुई, लेकिन इसके बावजूद अवैध वसूली पर लगाम नहीं लग पाई है।
बता दें कि बहुआ विकासखंड की मुख्य सेविका पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से राशन वितरण के नाम पर हर महीने रिश्वत वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि बहुआ विकासखंड में तैनात मुख्य सेविका शारदा वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रतिमाह 1500 रुपये की अवैध वसूली करती हैं। इस कथित भ्रष्टाचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रिश्वत लेने का दावा किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है।
वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां खुलकर विरोध में उतर आईं। कार्यकत्रियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि जब वह अवैध वसूली का विरोध करती हैं तो मुख्य सेविका द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन ने कहा कि लंबे समय से विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही।
अधिकारी हम लोगों पर दबाव बनाते हैं कि आंगनवाड़ियों का साथ न दो नहीं तो तुम पर भी कार्रवाई होगी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊषा देवी ने भी आरोपों की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल जिला प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है।










