
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक कार्यक्रम में अपने जीवन एवं राजनीतिक मुद्दों को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से उन्होंने ठंड को लेकर मजाक किया था, जब राहुल गांधी ने उन्हें जिम के लिए घर बुलाया था।
किरन रिजिजू ने लाइफस्टाइल पर चर्चा करते हुए कहा, “मैं जब तक जीवित हूं, युवा की तरह ही जीता रहूंगा। अपने जीवन को अनुशासित बनाइए। खुश रहेंगे तो ऊर्जावान रहेंगे।”
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “कांग्रेस ने सालों से इस जहर को लोगों में घोला है कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम विरोधी है। इसी वजह से मुस्लिम बहुल इलाकों में भाजपा मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा करने के बाद भी नहीं जीत पाती। राशन से लेकर घर तक, हर तरह के फायदे भाजपा सरकार मुस्लिमों को भी देती है। हमारी सरकार ने हज यात्रा के लिए भी काम किया है।”
सदन में हंगामे को लेकर उन्होंने कहा, “अगर हाउस चलेगा तो सबको अच्छा लगेगा, नहीं तो बाहर गलत मैसेज जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की काफी तारीफ होती है, दुनिया हम पर भरोसा जताती है। हमें सदन में हंगामा नहीं करना चाहिए। विपक्ष सदन में हंगामा करता है, कागज फाड़ देता है, यह सब नहीं होना चाहिए।”
किरन रिजिजू ने राहुल गांधी को लेकर कहा, “मैंने मजाक में कहा कि आपको ठंड नहीं लगती क्या, उन्होंने मुझे कहा कि व्यायाम करो। उन्होंने मुझे अपने घर जिम करने के लिए बुलाया। यह सब मजाक था।”
कार्यक्रम में देश की कई हस्तियां पहुंचेंगी। इस सत्र की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के नेता किरेन रिजिजू पहुंचे।















