Lucknow : जमीन विवाद में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पर लगा कोर्ट अवमानना का आरोप

Lucknow : जमीनी विवाद में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पर कोर्ट के स्थगन आदेश को न मानने का आरोप लगा है। आरोप है कि स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी दबंग विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे हैं और स्थानीय पुलिस अपनी आंखें बंद किए हुए है।

मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले आलोक चंद्रा ने बताया कि वे वर्तमान में लखनऊ के वृन्दावन सेक्टर 11 में रहते हैं। उन्होंने बीते वर्ष जुलाई माह में सुल्तानपुर रोड माडरमऊ ग्राम में खसरा संख्या 223, 227 और 234, जो कि 25 बिस्वा में है, किसान राकेश कुमार से बैनामा कराया था।

विपक्षी सुल्तानपुर जनपद निवासी जितेंद्र यादव ने खसरा संख्या 211 में करीब 25 हजार रकबा भूमि पर कब्जा कर लिया है और उसकी प्लाटिंग कर बेच रहा है। वह अपनी भूमि से अधिक जमीनों की विक्री कर चुका है और खसरा संख्या 227 पर भी कब्जा कर रहा है।

जब इसकी जानकारी अलोक चंद्रा को हुई, तो उन्होंने नवंबर माह में कोर्ट में वाद दायर किया, जो अभी लंबित है। आरोप है कि कोर्ट द्वारा विवादित भूमि पर स्थगन आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद विपक्षी विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे हैं।

आरोप है कि पुलिस कोर्ट के स्थगन आदेश को नहीं मान रही है और विपक्षियों का साथ दे रही है।

वहीं, इस प्रकरण में सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत पर निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : कमरे में निर्वस्त्र कर पति मानसिक विक्षिप्त युवती से कर रहा था दुष्कर्म, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो दी जान से मारने की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें