
- लखनऊ में फर्जी प्रपत्र, 2,38,000 नकदी बैंक के कार्यों से सम्बन्धित दस्तावेज बरामद
Lucknow : लखनऊ के पारा शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय की बैंक ऑफ़ बरोदा शाखा में एफडी के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर भोले वाले किसानों का करोड रुपए का गबन करने के आरोप में बैंक मित्र सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित राम सिंह यादव सहित अन्य 24 लोगों ने थाना स्थानीय पर सूचना दी कि शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मित्र व बैंक कर्मियों द्वारा साठगांठ कर, उनके व अन्य ग्रामीणों के खातों से एफडी के साथ कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी व आर्थिक गबन किया गया है। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुकदमे से सम्बन्धित वांछित शिवा राव पुत्र कारा सोमा शेखर राव बैंक मित्र और दीपक कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से धोखाधड़ी के 2,38,000 रूपये नगद व अन्य दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी पारा ने बताया है कि मुकदमे में वांछित दोनों अभियुक्तों को न्यायक हिरासत में भेजा गया है।















