Kannauj : फरार बंदी डिंपी उर्फ शिवा दोबारा पहुंचा जिला जेल, निलंबित जेल अधीक्षक ने कैदी से अकेले में की थी पूछताछ, उठ रहें सवाल

  • जांच के दायरे में होने के बावजूद जेल अधीक्षक का बंदी से अकेले पूछताछ करना नियमों के खिलाफ, कर्मचारियों में भय का माहौल

Kannauj : कन्नौज जिला जेल से फरार बंदी डिंपी उर्फ शिवा पुत्र चमनलाल को 14 दिन बाद सोमवार सुबह करीब 10 बजे गुरुसहायगंज क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।

शाम करीब 6 बजे जेल पहुंचने के बाद बंदी से दोबारा पूछताछ की गई। जेल सूत्रों के अनुसार, फरारी की घटना के समय तैनात रहे जेल अधीक्षक भीमसेन मुकंद भी जेल पहुंचे और अपने कार्यालय में बंदी से करीब आधा घंटा पूछताछ की। जबकि कैदियों के फरार होने के मामले में उनके और कई बंदी रक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है।

जांच के चलते शासन ने जेल अधीक्षक को कन्नौज जेल से हटाकर जेल मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। ऐसे में हटाए जाने के बाद भी जेल में बंदी से पूछताछ को नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है। इससे जांच के दायरे में आए कर्मचारियों में डर का माहौल है। वहीं, जेलर अवनीश सिंह ने इस मामले पर बाद में बात करने की बात कहकर फोन काट दिया।

यह भी पढ़े : क्रूर बाप की हैवानियत! मां ने 7 साल की बेटी को चंगुल से निकालकर पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें