
प्रयागराज। यमुनापार के शंकरगढ़ क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक बेकाबू हो गया है। पटहट रोड से रानीगंज की ओर घूम रहे इस पागल कुत्ते ने अब तक करीब चार दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया है। लगातार हो रहे हमलों से नगर और ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर भय बना हुआ है।
पागल कुत्ते के हमले में घायल हुए लोगों में शिव पुजन, रवि, इंद्रवती (60), यश (5), राधा (20), बकरीदन (26), लक्ष्मी (65), रोशनी (30), आशीष (25), सुशीला (55), सोनाली (11), प्रतीक्षा (10), सुधीर (15), दीप यादव (6), नीलेश (2), राखी केशरवानी (41), राम मिलन (60), धनंजय सिंह (29), मुस्कान (3), अभिषेक (22), निशा (40), शोभित (20), मुन्नी देवी (50), मीरा केशरवानी (45), विनोद (40), राजकुमार (45), साधना (30), मुरलीधर (58), रोहित (25), सुधांशु (26), शिवानी देवी (19) और अमित कुमार (40) सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। घायलों में 2 साल के मासूम से लेकर 65 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल हैं, जिससे हालात की गंभीरता साफ झलकती है।

सभी घायलों को सीएससी शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से तत्काल पागल कुत्ते को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पागल कुत्ते के दिखते ही तुरंत सूचना दें, अकेले बाहर न निकलें और बच्चों को विशेष सतर्कता में रखें।
यह भी पढ़े : आधी रात को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन










