
- लखनऊ के बीकेटी में ₹24.47 लाख का पार्क, ज़मीन पर अधूरा विकास मामपुर बाना में भ्रष्टाचार की हरी चादर।
Lucknow : लखनऊ में नगर पंचायत बख्शी का तालाब अंतर्गत मामपुर बाना (थाने के पीछे) राज्य वित्त आयोग / निकाय निधि वर्ष 2023–24 से ₹24,47,112 की लागत से कराए गए पार्क निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि लाखों रुपये स्वीकृत होने के बावजूद पार्क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया, जिसमें बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं जबकि अभिलेखों में कार्य पूर्ण दर्शाए जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर न तो हरियाली विकसित की गई है, न बैठने की समुचित व्यवस्था मौजूद है और न ही बच्चों के लिए खेल उपकरण लगाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य में मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग किया गया और गुणवत्ता की किसी भी स्तर पर निगरानी नहीं हुई। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि नगर पंचायत के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी (ईओ) और अवर अभियंता (जेई) ने बिना भौतिक सत्यापन के कार्य को कैसे प्रमाणित कर दिया?

स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच, दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई, तथा गलत भुगतान की रिकवरी की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो यह पार्क भी अधूरे विकास और भ्रष्टाचार की एक और मिसाल बनकर रह जाएगा।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश कुमार शुक्ला ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : आधी रात को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन











