फिल्मी अंदाज़ में डकैती! पति की गैरमौजूदगी में पत्नी के चेहरे पर पिस्तौल सटाकर लूट; वारदात CCTV में कैद

Guwahati : गुवाहाटी के गणेशपारा इलाके में फिल्मी अंदाज़ में की गई एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने आज बताया कि बीती रात पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घर में घुसकर महिला के चेहरे पर पिस्तौल सटाई और नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय महिला घर में अकेली थी। तभी हथियारों से लैस बदमाश जबरन घर में दाखिल हुए और उसे जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट को अंजाम दिया। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में हुई, जिससे महिला गहरे सदमे में है।

इस खौफनाक डकैती की पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सामने आए फुटेज में बदमाशों की बेखौफ और सुनियोजित हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े : आधी रात को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें