
- पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, सीओ को सौंपी गई जांच
- पति को जेल भेजने की धमकी देकर बाहर किया, हल्की तहरीर जबरन लिखवाकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप
Lakhimpur Kheri : जनपद के गोला कोतवाली क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहाँ एक किराएदार महिला ने अपने ही मकान मालिक पर जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास, बर्बर मारपीट, जानलेवा हमला और आभूषण छीनने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। साथ ही, पीड़िता ने गोला कोतवाली पुलिस पर भी उत्पीड़न, मनमानी तहरीर लिखवाने और मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता, निवासी थाना मितौली, ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने पति और ससुरालजनों के साथ भूतनाथ मंदिर के पास एक मकान में किराए पर रहती थीं। उक्त मकान का स्वामी सौरभ वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा है।
पीड़िता के अनुसार, 15 जनवरी 2026 की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच मकान मालिक सौरभ वर्मा जबरन किराए के मकान में घुस आया और सीधे कमरे में पहुंचकर बुरी नीयत से पकड़ लिया। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए गए और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। शोर सुनकर पति बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की गई।
आरोप है कि हमलावर ने पीड़िता के संवेदनशील अंगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। मारपीट के दौरान कान से सोने के टॉप्स भी छीन लिए गए। किसी तरह बाहर निकलने पर घर के बाहर धारदार हथियार (बांका) से भी हमला किया गया। इस दौरान आरोपी के कुछ परिजन और साथी मौके पर मौजूद थे। पीड़िता ने आरोपी बाबा रामाधार वर्मा पर भी मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि घटना के समय उन्होंने तत्काल डायल 112 पर कॉल की और इसके बाद गोला कोतवाली पहुँचीं, लेकिन वहाँ उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। आरोप है कि पुलिस ने मनमानी तहरीर लिखवाने का दबाव बनाया, पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और बाद में मूल तहरीर लिए बिना ही हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोतवाली परिसर में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें थप्पड़ मारा गया, जबकि अन्य पुलिसकर्मी मौन दर्शक बने रहे। पीड़िता का कहना है कि वह रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक कोतवाली में बैठी रहीं और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
पीड़िता ने मांग की है कि घटना स्थल (भूतनाथ मंदिर के सामने स्थित मकान) और गोला कोतवाली परिसर—दोनों जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तत्काल सुरक्षित कर जांच में शामिल की जाए, क्योंकि इन्हीं में पूरे घटनाक्रम का रिकॉर्ड होने की संभावना है।
तहरीर में उल्लेख है कि मुख्य आरोपी सौरभ वर्मा तथा रामाधार वर्मा पर पूर्व में भी हत्या समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को भविष्य में गंभीर खतरे की आशंका है।
वर्जन:
मामले को लेकर जब गोला कोतवाली के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो प्रभारी कोतवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत किए जाने की जानकारी उन्हें मिली है और मामले की जांच की जाएगी।
एसपी लखीमपुर खीरी संकल्प शर्मा ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिया गया शिकायती पत्र सीओ गोला को जांच के लिए सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जांच सीओ स्वयं करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।











