
- विधायक सुभाष त्रिपाठी ने वितरित किया पत्र
- प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी को स्वीकृति पत्र देते विधायक सुभाष त्रिपाठी
Payagpur Tehsil, Bahraich : नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के 2 लाख लाभार्थियों के खातों में कुल 200 करोड़ रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण सुना गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत पयागपुर के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जिससे लाभार्थियों में खुशी की लहर देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत पयागपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के तहत कुल 109 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खातों में एक लाख रुपये की पहली किस्त सीधे स्थानांतरित कर दी गई है। योजना के तहत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए आगे चलकर डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सरकार की इस योजना को गरीब और जरूरतमंद शहरी परिवारों के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबको पक्का मकान” के संकल्प को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रभावी रूप से धरातल पर उतारा जा रहा है।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध हो सकेगा। इससे न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके सपनों के घर को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।










