Jhansi : ट्रक से टकराई स्कूली बस, 11 बच्चे घायल

  • बाल बाल बचे स्कूली बच्चे बड़ा हादसा होते-होते बचा
  • घायल बच्चों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल

Jhansi : पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली के पास स्कूली बस, ट्रक से टकरा गई जिससे 11 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। बस में करीब 35 स्कूली बच्चे सवार थे।
हमारे पूंछ संवाददाता के मुताबिक नेशनल हाईवे 27 के भुजोंद स्थित मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस एरच एवं पूंछ से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली के पास हाइवे पर जा रहे ट्रक के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण स्कूली बस, ट्रक से टकरा गई, जिससे बच्चों में अफरा तफरी मच गई एवं इसमें करीब 11 बच्चे घायल हो गए।

मौके पर खड़े लोगों द्वारा एवं स्थानीय पुलिस की मदद द्वारा बच्चों को इलाज के लिए मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम मोठ अवनीश तिवारी घायल बच्चों को देखने पहुंचे।

लोगों का कहना है कि स्कूली बस के चालक को आगे जा रहे वाहन से दूरी बनाकर चलना चाहिए था, गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस एवं ट्रक को पूंछ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, फिलहाल स्कूली बस चालक की घोर लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई। दूसरी तरफ ट्रक चालक का कहना है कि हाइवे के कट से अचानक कर आ जाने के कारण उसे ब्रेक लगाना पड़ा। इसी दौरान यह घटना घट गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें