
Jalaun : उरई में सोमवार को जिला परिषद के पास मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के निकट से निकलने वाले नाले में एक युवती ने छलांग लगा दी। कुछ ही देर बाद पीछे से एक युवक भी उसे बचाने के लिए नाले में कूद गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवती को नाले से बाहर निकाला और उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा।
आज दोपहर नाले के ऊपर रोज की तरह काफी आवाजाही थी। ट्रैफिक पुलिस यातायात को नियंत्रित करने में लगी हुई थी। इसी बीच अचानक एक युवती मोबाइल पर बातचीत करते हुए नाले में कूद गई। उसे रोकने के पहले ही एक युवक पीछे से नाले में कूद गया। इस दृश्य को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई।
भीड़ बढ़ने पर पुलिस को जानकारी मिली कि कोई नाले में गिर गया है। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और कुछ साहसी लोग नाले में उतरकर युवती और युवक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने में सफल हुए।
बताया गया है कि नाले में कूदने के दौरान युवती के पैरों में चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती जिस जगह नाले में कूदी थी वहां पानी कम था और नीचे पत्थर होने के कारण उसे ज्यादा चोटें लगीं। जबकि युवक ने पानी में कूदा, इसलिए उसे ज्यादा चोटें नहीं आईं।
युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि वह फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी और उसी दौरान किसी बात से उसका गुस्सा भड़क गया, जिससे उसने नाले में छलांग लगा दी। युवती उरई शहर की निवासी है। वहीं, युवक नाले में केवल युवती को बचाने के प्रयास में कूद गया था।










