यूपी मेट्रो : यात्री के खोए ₹15,000 और कार्ड्स लौटाने वाली कर्मचारी को मिला पुरस्कार

  • प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दिसंबर 2025 के ‘सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों’ को किया सम्मानित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में आज (सोमवार) प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दिसंबर 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

दिसंबर माह के लिए महिला सुरक्षा गार्ड रीना द्विवेदी को एक यात्री का पर्स सुरक्षित लौटाने के लिए सम्मानित किया गया। इस पर्स में ₹15,255 नकद, 2 क्रेडिट कार्ड, 1 डेबिट कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज़ मौजूद थे। यह घटना 18 दिसंबर 2025 की सुबह 10:30 बजे सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन की है, जहाँ एक महिला यात्री सुरक्षा जांच (AFC) के दौरान अपना पर्स मशीन पर ही भूल गई थीं। ड्यूटी पर तैनात रीना ने लावारिस पर्स देखते ही उसे तुरंत स्टेशन कंट्रोल रूम में जमा कराया, जिसके बाद वह यात्री को सुरक्षित वापस मिल गया।

इसके अतिरिक्त, सुशील कुमार ने सौरभ श्रीवास्तव (कनिष्ठ अभियंता/पी-वे) को भी दिसंबर माह के लिए ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ पुरस्कार प्रदान किया। ट्रैक और टर्नआउट रखरखाव कार्यों में उनकी विशेषज्ञता ने सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पुरस्कार पाने वाले अन्य कर्मचारी (दिसंबर-2025)
कुशल, टॉम ऑपरेटर (आगरा मेट्रो) हैं।

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा, “लखनऊ मेट्रो के ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सेल की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ने हमेशा यात्रियों का भरोसा जीता है। हम अब तक यात्रियों के ₹47.50 लाख से अधिक नकद, करीब 250 लैपटॉप और 890 मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान लौटा चुके हैं। लखनऊ मेट्रो किसी भी अन्य सार्वजनिक परिवहन के मुकाबले अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें