Kannauj : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण, सड़क निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन

Gursahaiganj, Kannauj : कन्नौज क्षेत्र के ग्राम बनियानी से नवोदय विद्यालय जाने वाले मार्ग के निर्माण में वन विभाग रोडा बना हुआ है। उसके अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाकर धरना शुरू कर दिया।

क्षेत्र के ग्राम बनियानी में करीब 20 दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने गांव से नवोदय विद्यालय तक जाने के लिए सड़क निर्माण शुरू किया था। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जमीन को अपनी बताकर निर्माण रोक दिया। तब से सड़क का निर्माण अधर में पड़ा है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सोमवार को प्रधान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में तमाम ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा बुलंद करते हुए गांव में सड़क पर धरने पर बैठ गए। प्रधान ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान करीब 15 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डाली गई थी, लेकिन इसका निर्माण नहीं किया गया। अब पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण करवा रही है, जिसे वन विभाग के अधिकारी अपनी जमीन बताकर रोक रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो वे भूख हड़ताल करेंगे। फिलहाल इस मामले में जनप्रतिनिधि और अधिकारी शांत हैं, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें