
Etah : एटा से इस वक्त एक खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत नगला प्रेमी गांव में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज घटना में चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतकों की पहचान गंगा सिंह, उनकी पत्नी, पुत्रवधू रत्ना देवी और नातिन ज्योति के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि सभी की हत्या ईंट से कुचलकर की गई है। हमलावरों ने बेहद बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है।
घटना के समय परिवार का नाती देवांश स्कूल गया हुआ था। जब वह स्कूल से लौटकर घर पहुंचा और दरवाजा खोला, तो उसे घर के अंदर असामान्य स्थिति नजर आई। भीषण ठंड के बावजूद कमरे में पंखा चलता देख उसे शक हुआ और वह अंदर गया।
अंदर का नजारा देखकर देवांश के होश उड़ गए। बाबा, दादी, मम्मी और दीदी—चारों फर्श पर खून से लथपथ पड़े थे और पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। यह भयावह दृश्य देखकर मासूम देवांश चीखता हुआ घर से बाहर भागा, जिसके बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घर को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश तेज कर दी गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग भयभीत हैं।










