
- पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी किया गया मोबाइल बरामद
Moradabad : कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर का मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष का मोबाइल फोन एक सार्वजनिक स्थान से चोरी हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई और संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वही मोबाइल फोन बरामद हुआ जो जिला अध्यक्ष का बताया जा रहा है।
पूछताछ में अहम खुलासे
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी राजनीतिक पदाधिकारी या आम नागरिक के साथ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
बुध बाजार चौकी इंचार्ज सुनीता चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर का मोबाइल किसी चोर के द्वारा दुकान से चोरी कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश लगातार जारी थी। फिलहाल हमारी टीम ने चोरी करने वाले आरोपी फहाद पुत्र इरशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।










