
Pratapgarh : प्रतापगढ़ जिले मे देल्हूपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भर्ती कराया है। मुठभेड़ के समय तीन आरोपित अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ नहीं सकी।
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के बरसंडा गांव के पास चेकिंग के दौरान थाना देल्हूपुर पुलिस व स्वॉट टीम से हुई मुठभेड़ में मो० नौशाद कुरैशी के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया है। बरसंडा गांव में चार दिन पहले दरवाजे पर बंधी दो गायों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पगहा सहित खोलकर चोरी कर लिया गया। द्वारा हल्ला-गुहार व खोजबीन के उपरान्त यह ज्ञात हुआ कि पड़ोसी की गायें भी चोरी हुई हैं। रात्रि में खोजबीन के दौरान अम्मा पुल जिन्नाथ बाबा के पुल के नीचे नदी किनारे आकाश सिंह की गायों से संबंधित कुछ अवशेष प्राप्त हुए थे।










