महाराष्ट्र : 22 बीजेपी उम्मीदवारों ने CM फडणवीस को पत्र लिखकर कहा- ‘नवनीत राणा ने हरवाया अमरावती नगर निकाय चुनाव’

अमरावती नगर निगम चुनाव : महाराष्ट्र में अमरावती नगर निगम चुनाव में भाजपा के 22 उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर पूर्व सांसद नवनीत राणा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ प्रचार कर पार्टी का नुकसान किया है। इन 22 शिकायतकर्ताओं में से दो उम्मीदवार 15 जनवरी को हुए नगर निकाय चुनाव में विजेता साबित हुए हैं, जबकि 20 उम्मीदवार हार गए हैं।

इन नेताओं का आरोप है कि अमरावती से पूर्व लोकसभा सदस्य नवनीत राणा ने भाजपा के उम्मीदवारों को “डमी” यानी नाममात्र का उम्मीदवार बताया और अपने पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों को “भाजपा के असली उम्मीदवार” करार दिया।

हारने वाले 20 उम्मीदवारों और जीतने वाले दो प्रत्याशियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि उनकी हार जनता के कारण नहीं, बल्कि नवनीत राणा द्वारा पार्टी के खिलाफ प्रचार करने के कारण हुई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नवनीत राणा को पार्टी से बाहर नहीं निकाला गया, तो वह भविष्य में अमरावती शहर में पार्टी का अस्तित्व मिटाने का प्रयास करेंगी।

पार्टी का बिखराव और चुनाव परिणाम

नगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा और रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच गठबंधन टूट गया था। हालांकि, भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा था कि नवनीत राणा भाजपा के उम्मीदवारों के प्रचार कार्यों में लगी रहेंगी।

अमरावती में 25 सीटें जीतने वाली भाजपा, कुल 87 सदस्यीय नगर निगम में से 25 सीटें हासिल करने में सफल रही। अन्य दलों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

  • युवा स्वाभिमान पार्टी और कांग्रेस ने 15-15 सीटें जीतीं।
  • ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को 12 सीटें।
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 11 सीटें।
  • शिवसेना और बहुजन समाज पार्टी को तीन-तीन सीटें।
  • शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 2 सीटें।
  • वंचित बहुजन आघाडी को 1 सीट।

पिछले चुनाव में भाजपा ने 45 सीटें जीती थीं, जबकि युवा स्वाभिमान पार्टी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं।

इस मामले में अभी तक पूर्व सांसद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि नवनीत राणा अपने प्रचार अभियान जारी रखेंगी, जिससे पार्टी के अंदर असंतोष की स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़े : MP : ग्वालियर में महिला इंजीनियर पत्नी को मिला धोखा, शादी के 21 महीने बाद पता चला पति का ‘सच’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें