
- गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक पर दर्ज हैं गैंगस्टर और जानलेवा हमले जैसे गंभीर मुकदमे
Kosikalan, Mathura : मथुरा पुलिस द्वारा अपराधियों और गौ-तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोसीकलां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए तीन अंतरराज्यीय गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप गाड़ी, दो जीवित गौवंश और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी राजकमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार रात करीब 10:10 बजे कामर से बिछोर जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास संदिग्ध पिकअप को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक लदी दो गायें बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से राजू 37, बीरेंद्र कुमार 27 और अनिल कुमार 47, निवासीगण जनपद आगरा, को गिरफ्तार कर लिया।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी राजकमल सिंह, उपनिरीक्षक रजनीश नैन, कांस्टेबल सत्येंद्र तथा कांस्टेबल संजय मलिक की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में थाना सादाबाद, जनपद हाथरस में गैंगस्टर एक्ट, आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) तथा आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर मामले दर्ज हैं। अन्य दो अभियुक्तों के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
- वाहन: एक पिकअप गाड़ी (UP80 HT 8878)
- गौवंश: 02 जीवित गाय (दुर्वासा ऋषि गौशाला में सुपुर्द)
- शस्त्र: 02 अवैध बांका (धारदार हथियार)
- अन्य: 03 मोबाइल फोन










