‘मैं लौटूंगी या नहीं…’ नेहा कक्कड़ ने लिया ब्रेक, पोस्ट डिलीट होते ही फैंस में बढ़ी चिंता

Mumbai : बॉलीवुड की मशहूर और चहेती सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है। हमेशा बबली और खुशमिजाज नजर आने वाली नेहा ने अचानक जिंदगी, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही, जिससे उनके चाहने वाले चिंतित हो गए। हालांकि यह पोस्ट उन्होंने कुछ ही देर बाद डिलीट कर दी, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।

ब्रेक लेने की बात, ‘मैं लौटूंगी या नहीं…’ ने बढ़ाई चिंता
नेहा कक्कड़ ने 19 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें अब हर चीज से ब्रेक चाहिए। उन्होंने कहा कि वह रिश्तों, काम और जिम्मेदारियों से दूरी चाहती हैं और यह भी लिखा कि वह वापस लौटेंगी या नहीं, उन्हें खुद नहीं पता। पोस्ट के अंत में उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ “थैंक्यू” लिखा, जिसने फैंस को और ज्यादा भावुक कर दिया।

पैपराजी और फैंस से प्राइवेसी की अपील
इसके बाद नेहा ने एक और पोस्ट शेयर कर पैपराजी और फैंस से अपील की कि उन्हें कैप्चर न किया जाए। उन्होंने लिखा, “मैं फैंस और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे बिल्कुल भी कैप्चर न करें। उम्मीद है आप मेरी प्राइवेसी की इज्जत करेंगे और मुझे आजादी से जीने देंगे। कोई कैमरा नहीं, प्लीज… मेरी विनती है। मुझे शांति देने के लिए आप कम से कम इतना कर सकते हैं।”
हालांकि यह पोस्ट भी उन्होंने करीब 30 मिनट के भीतर डिलीट कर दी।

डिलीट पोस्ट के बावजूद वायरल, फैंस परेशान
पोस्ट डिलीट होने के बावजूद नेहा की यह क्रिप्टिक बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। फैंस यह कयास लगाने लगे कि शायद सिंगर किसी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हालांकि उनकी परेशानी की असली वजह क्या है, इसका खुलासा नेहा ने अब तक नहीं किया है।

ट्रोलिंग से भी रही हैं परेशान
बीते कुछ समय से नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर भी रही हैं। खासतौर पर उनके गाने ‘लॉलीपॉप’ को लेकर उन्हें काफी नेगेटिविटी झेलनी पड़ी थी। ऐसे में फैंस मान रहे हैं कि लगातार दबाव और आलोचनाओं का असर उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ा हो सकता है।

शानदार करियर और सुपरहिट गानों की लंबी लिस्ट
नेहा कक्कड़ का करियर ग्राफ बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से की थी। भले ही वह शो जीत नहीं पाईं, लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया। बाद में उसी शो में वह कई बार जज की भूमिका में भी नजर आईं।

नेहा ने अब तक ‘सेकंड हैंड जवानी’, ‘कर गई चुल’, ‘मिले हो तुम हमको’, ‘काला चश्मा’, ‘दिलबर’, ‘साकी साकी’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा हैं।

फिलहाल नेहा कक्कड़ के इस ब्रेक को लेकर फैंस दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक महसूस करें और पहले की तरह मुस्कुराते हुए फिर से वापसी करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें