
रूस में कई कार मालिकों को एक अजीब समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जहां कुछ समय के लिए गाड़ी पार्क करने या बाहर निकलने के दौरान कार अपने आप लॉक हो जा रही है। इस समस्या को लेकर खासतौर पर पोर्श और BMW जैसी लग्जरी कारों के मालिक परेशान हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2013 से 2019 के बीच बने पोर्शे के कुछ मॉडल और BMW की कई सीरीज स्टार्ट नहीं हो पा रही हैं और अचानक लॉक हो जा रही हैं।
मॉस्को में सामने आई इन घटनाओं ने कार मालिकों की चिंता बढ़ा दी है। दावा किया जा रहा है कि रूस की इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम्स से निकलने वाली कुछ फ्रीक्वेंसी कारों के व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम या टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट को प्रभावित कर रही हैं। कार का सिस्टम इसे चोरी का संकेत समझ लेता है और सुरक्षा के तहत वाहन खुद को लॉक कर लेता है।
कार मालिकों का कहना है कि कई बार गाड़ी पार्क करने के बाद या थोड़ी देर के लिए बाहर निकलने पर कार अचानक बंद हो जाती है। कुछ मामलों में चाबी या स्मार्ट-की कार के अंदर ही रह जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे हालात में कार को खोलना या स्टार्ट करना मुश्किल हो जाता है।
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह दिक्कत सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी, सेंसर की खराबी या ऑटो-लॉक फीचर के सही ढंग से काम न करने की वजह से भी हो सकती है। आधुनिक कारों में लगे एडवांस सेफ्टी सिस्टम कई बार गलत सिग्नल मिलने पर जरूरत से ज्यादा सतर्क हो जाते हैं और कार को लॉक कर देते हैं।
फिलहाल कार कंपनियों की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सर्विस सेंटर्स में इस तरह की शिकायतें बढ़ने की बात कही जा रही है। एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि कार मालिक समय-समय पर अपने वाहन का सॉफ्टवेयर अपडेट करवाएं और स्मार्ट-की को कार के अंदर छोड़ने से बचें।
अगर समस्या लगातार बनी रहती है, तो वाहन मालिकों को कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। लग्जरी कारों में सामने आई इस तकनीकी परेशानी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अत्यधिक तकनीक कभी-कभी सुविधा के बजाय मुश्किल का कारण भी बन सकती है।















