Kannauj : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त घायल

भास्कर ब्यूरो

  • घटना के बाद चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार
  • परिजनों में मचा कोहराम

Gursahaiganj, Kannauj : रविवार की देर रात एक ढाबा से खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से कानपुर हैलट अस्पताल में जूझ रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कस्बा के मोहल्ला रामगंज निवासी आकाश चौरसिया 25 वर्ष और तिर्वा रोड निवासी रजत दुबे 22 वर्ष के बीच गहरी दोस्ती थी। शनिवार को रजत का जन्मदिन था इस उपलक्ष में रविवार की देर रात दोनों दोस्त बाइक से जीटी रोड सफियापुर स्थित एक ढाबा पर खाना खाने गए थे और रात करीब 8:30 बजे वापस लौट रहे थे कि ग्राम मिरगावा के निकट तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे आकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रजत को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे कानपुर हैलट अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि रात में बिना लाइट जलाकर ट्रैक्टर तेज रफ्तार से जा रहा थे और उसने बाइक में टक्कर मार दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें