
Kasganj : जनपद कासगंज की ढोलना थाना क्षेत्र में, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतकों के नाम 55 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र नौबत सिंह और 54 वर्षीय उनकी पत्नी रेखा देवी हैं, जो सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर के निवासी थे। परिजनों के अनुसार, महावीर सिंह अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ सोमवार की सुबह बाइक से, अपनी सास-बहू के घर, गांव टिकरी जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ढोलना थाना क्षेत्र के गांव जखेरा स्थित जखेरे वाली पुलिया के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।
दंपति की मौत की खबर सुनकर उनके 38 वर्षीय पुत्र राज कुमार, 29 वर्षीय पुत्र संतोष, 28 वर्षीय पुत्र बंटू, 25 वर्षीय पुत्र रवि, 20 वर्षीय पुत्र सुशील व 19 वर्षीय पुत्र बाबू का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : ‘शराब पीने के बाद बेटी और बीवी में फर्क करना भूल जाते हैं..’, फूल सिंह बरैया के बयान पर ST हसन ने दिया बयान










