Noida : नाबालिग बच्ची से मारपीट का आरोप, सीआरपीएफ अधिकारी व पत्नी गिरफ्तार

Noida : ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सीआरपीएफ में तैनात एक अधिकारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को सीआरपीएफ ग्रेटर नोएडा में तैनात सूबेदार मेजर द्वारा थाना ईकोटेक-3 में सूचना दी गई कि कमांडेंट पद पर तैनात तारीक अनवर और उसकी पत्नी रिम्पा खातून ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के अपने आवास पर करीब 10 वर्षीय बच्ची को रखा हुआ था। बच्ची को घरेलू कामकाज और बच्चों की देखभाल के लिए लाया गया था।

आरोप है कि दंपती द्वारा बच्ची को छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित किया जाता था। 14 व 15 जनवरी की मध्यरात्रि में बच्ची के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची का उपचार वर्तमान में अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मामले में मु0अ0सं0 28/26 धारा 110 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रकरण की विधिक जांच जारी है।

यह भी पढ़े : ‘शराब पीने के बाद बेटी और बीवी में फर्क करना भूल जाते हैं..’, फूल सिंह बरैया के बयान पर ST हसन ने दिया बयान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें