मीरजापुर : भाजपा पदाधिकारियों की उपेक्षा, मनमानी पुलिस कर्मियों पर पड़ी भारी

मीरजापुर। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जो उपेक्षा करेगा, मनमानी करेगा और नियम विरूद्ध कार्य करेगा। उसे स्थानान्तरण के साथ ही अन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जनपद मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पिछले कुछ महीनों से आयोजित हो रहे समन्वय समिति की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है।

12 जनवरी को प्रभारी जनपद में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में जनपद के विभिन्न थानों व चौकियों पर तैनात उपनिरीक्षकों एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री नन्दी ने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का आदेश दिया था। प्रभारी मंत्री के आदेश पर 17 जनवरी को चार उपनिरीक्षकों एवं सात सिपाहियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया।

समन्वय समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने संगठन पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था का पालन करते हुए विकास कार्यों को पूर्ण कराने एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया था। इस दौरान मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि संगठन के पदाधिकारियों की बातों और शिकायतों का अनसुना करने के बजाय गम्भीरता से लेते हुए न्याय संगत कार्रवाई की जाए।

इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान में मंडल मंत्री सुजीत सिंह ने बरकछा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह के खिलाफ क्षेत्र में नियम विरूद्ध तरीके से कार्य किए जाने, संगठन पदाधिकारियों की बात न सुने जाने की शिकायत की थी। यही नहीं मंडल अध्यक्ष हलिया ने हलिया थाने में पूर्व में कई वर्षों से तैनात रहे तीन पुलिस कर्मियों इमरान खान, राजेश और मोती यादव की एक बार फिर थाने में तैनाती किए जाने और उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में मनमानी किए जाने की शिकायत की थी।

संतनगर मंडल अध्यक्ष ने थाने में तैनात चार सिपाहियों राकेश यादव, कलिन्दर सरोज, विकास पटवा एवं प्रदीप कुमार यादव द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष डब्बू पटेल को पिछले दिनों संतनगर थाने में जबरन बैठाए जाने, उन्हें अपनमानित किए जाने एवं क्षेत्र में मनमानी तरीके से कार्य किए जाने की शिकायत की थी। कछवां चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र गौतम एवं उपनिरीक्षक थाना ड्रमंडगंज त्रिलोचन प्रताप सिंह के खिलाफ भी मनमानी की शिकायत संगठन पदाधिकारियों द्वारा की गई थी। जिस पर प्रभारी मंत्री नन्दी ने पुलिस अधीक्षक को सभी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था।

प्रभारी मंत्री नन्दी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शनिवार को कछवां थाने में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र गौतम का रिट सेल में, थाना लालगंज में तैनात उपनिरीक्षक राकेश राय का चौकी प्रभारी बरकछा के पद पर, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बरकछा विनोद कुमार सिंह का ड्रमंडगंज थाना एवं ड्रमंडगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह का पुलिस लाइन स्थानांतरण करने का आदेश जारी किया।

इसी तरह हलिया थाने में तैनात सिपाही इमरान खान, राजेश, मोती लाल यादव एवं संत नगर थाने में तैनात सिपाही राकेश यादव, कलिन्दर सरोज, विकास पटवा एवं प्रदीप कुमार यादव का भी स्थानांतरण आदेश जारी किया गया।

यह भी पढ़े : ‘शराब पीने के बाद बेटी और बीवी में फर्क करना भूल जाते हैं..’, फूल सिंह बरैया के बयान पर ST हसन ने दिया बयान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें