बुजुर्ग पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा से लगाई न्याय की गुहार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

मुरादाबाद। थाना छजलैट क्षेत्र की एक महिला ने जमीन व निजी रास्ते पर अवैध कब्जे, मारपीट, फायरिंग, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, मंडलायुक्त आज्जेनय कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि थाना छजलैट पुलिस ने अब तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

पीड़िता के अनुसार वह खाता संख्या 188, गाटा संख्या 350 रकबा 1.2670 हेक्टेयर, ग्राम पचोकरा तहसील कांठ की भूमि की बयनामा मालिक, काबिज व दाखिल है। उसकी आराजी तक मुख्य मार्ग से लगभग 5 मीटर चौड़ा निजी रास्ता है, जिस पर वह बीते करीब 30 वर्षों से काबिज है। पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस की गाटा संख्या 21, ग्राम शुक्ला तहसील कांठ की भूमि लगभग 10 वर्ष पूर्व वाचस्पति मिश्रा पुत्र बाबूराम मिश्रा द्वारा खरीदी गई थी, जिसका मुख्य मार्ग कांठ रोड पर स्थित है।

पीड़िता का कहना है कि वाचस्पति मिश्रा द्वारा उससे निजी रास्ते से एक मीटर जगह मांगे जाने पर उसने आपसी सौहार्द में जगह दे दी थी, जिसके बाद कोई विवाद नहीं रहा। लेकिन 12 जनवरी 2025 को वाचस्पति मिश्रा का पुत्र के.के. मिश्रा, जीत सिंह, राजीव व 4-5 अन्य दबंग व भू-माफिया प्रवृत्ति के लोगों के साथ उसकी आराजी पर पहुंचा और निजी रास्ते को खोलने का प्रयास किया। विरोध करने पर आपसी सहमति से रास्ते पर पिलर व तार कसी कर रास्ता बंद कर दिया गया।

स्वर्गीय जयपाल सिंह की पत्नी जमना देवी छजलैट के गांव पचोकरा खानपुर निवासी पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि 10 जनवरी 2026 को उसके पोत्र की तबीयत खराब होने के कारण परिवार के लोग इलाज हेतु दिल्ली गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपित 10-15 अज्ञात लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे और जबरन रास्ते में लगे पिलर व तार उखाड़कर ट्रैक्टर में भरने लगे।

सूचना पर पीड़िता, उसका पोत्र अभय कुमार व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। आरोप है कि जीत सिंह ने पिस्टल से फायर किया, जबकि राजीव ने सार्वजनिक स्थल पर पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। अन्य लोगों ने पीड़िता व उसके पोत्र के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि इस घटना में उसके कान का सोने का कुंडल भी छीन लिया गया। पुलिस को सूचना देने के बावजूद थाना छजलैट पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, मंडलायुक्त व एसएसपी से मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े : ‘शराब पीने के बाद बेटी और बीवी में फर्क करना भूल जाते हैं..’, फूल सिंह बरैया के बयान पर ST हसन ने दिया बयान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें