Lucknow : लखनऊ में एसीपी काकोरी के ऑफिस के सामने चली दिनदहाड़े गोलियां, प्लॉट कब्जे को लेकर हुई कई राउंड फायरिंग

Lucknow : राजधानी लखनऊ के मैंगो बेल्ट में रविवार दोपहर को सैकड़ों राउंड फायरिंग से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। फायरिंग करने वाले इतने बेखौफ थे कि एसीपी काकोरी के कार्यालय के सामने दिनदहाड़े गोलियां चलाने में वे जरा भी भयभीत नहीं दिखे और उन्होंने सैकड़ों राउंड फायर झोंक दिए।

रविवार दोपहर को सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी, तभी प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई और इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गई। एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर तीन थानों का पुलिस बल पहुंच गया, लेकिन तब तक फायरिंग कर रहे आरोपी फरार हो चुके थे।

दुबग्गा क्षेत्र में, एसीपी कार्यालय के सामने निर्माणाधीन प्लाट पर कब्जे और रंगदारी की मांग को लेकर दबंगों ने दिनदहाड़े हमला किया। दबंगों ने फायरिंग के साथ-साथ मजदूरों पर पथराव भी किया, जिसमें एक मजदूर घायल हो गया। फायरिंग के कारण वहां अफरातफरी मच गई और मजदूर भागकर अपनी जान बचाने में लगे।

अमीनाबाद के फाहम जहीर ने बताया कि उनका प्लाट काकोरी केनरा बैंक के पास है, जिसे उन्होंने वर्ष 1988 में खरीदा था। दो महीने पहले एलडीए से नक्शा पास कराकर निर्माण शुरू किया था। लेकिन, बेगरिया गांव के विक्रांत साहू, तीरथ और सत्येंद्र रावत इस प्लाट को अपना बताकर विवाद कर रहे हैं। इस मामले का लेखपाल स्तर पर कई बार समाधान हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी कब्जे का प्रयास और रंगदारी की मांग जारी है।

फाहम जहीर ने बताया कि दबंग निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं और मजदूरों के साथ मारपीट कर रहे हैं। बीते शुक्रवार की रात भी, दबंगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग की, जिसमें मजदूर संतु और महेंद्र घायल हो गए थे। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने बिना मुकदमा दर्ज किए कार्रवाई से इनकार कर दिया।

रविवार को भी, जब मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी करीब एक दर्जन से अधिक दबंग आए और टीन को तोड़कर मजदूरों पर ईट से हमला किया। साथ ही, दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद दबंग फरार हो गए। एक मजदूर, टिंकू, के पैर में चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

गुरुवार को भी फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें स्पष्ट रूप से फायरिंग की घटनाएं देखी जा सकती हैं। फाहम जहीर ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की है, लेकिन आरोपियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित का आरोप है कि दबंग करीब 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र लोधी ने कहा कि शिकायतों के बावजूद दुबग्गा पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे दबंगों का हौसला बुलंद हो रहा है।

यह भी पढ़े : नीले बक्से में बंद कर लिव-इन पार्टनर को जलाया, फिर राख बोरी में भरकर नदी में फेंकी, ड्राइवर ने झांसी हत्याकांड का खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें