शाहजहांपुर : कोहरे के कहर से पिकअप और डंपर की जोरदार भिड़ंत

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के खैरपुर चौराहे पर पेट्रोल पंप के ठीक सामने सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण पिकअप और डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए, जबकि उसका चालक मोबीन पुत्र घसीटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे कोहरा इतना घना था कि सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान कटरा की ओर से आ रही पिकअप की जलालाबाद की ओर से आ रहे डंपर से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। बोनट मुड़कर ऊपर उठ गया और हेडलाइट सहित कई पुर्जे सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

घायल चालक मोबीन ने बताया कि वह खाली पिकअप लेकर जा रहा था, तभी अचानक सामने से डंपर आ गया और संभलने का मौका नहीं मिल सका। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर यातायात को सुचारु कराया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे में सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं तथा फॉग लाइट व इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, ताकि हादसों से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : महायुती में सस्पेंस जारी, मुंबई का किंग कौन? एकनाथ शिंदे को टेंशन देकर दावोस पहुंटे सीएम फडणवीस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें