Mathura : शादी की खुशियों में चोरों ने डाला खलल, घर से लाखों के जेवरात पार

  • कोसीकलां की राधाकृष्ण कॉलोनी में वारदात, 10 फरवरी को है बेटे की बारात, तैयारी के लिए लाए सामान पर भी हाथ साफ

Kosikalan, Mathura : थाना क्षेत्र की गोपालबाग पुलिस चौकी के अंतर्गत राधाकृष्ण कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना गोविंद पंडित के निवास पर हुई, जहां आगामी 10 फरवरी को बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। चोरी की इस बड़ी वारदात से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

कांच का दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर मकान के मुख्य द्वार से भीतर दाखिल हुए और अंदर लगे कांच के दरवाजे को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी और अनाज की टंकी में छिपाकर रखे गए बुजुर्गों के जमाने के पुराने सोने-चांदी के जेवरात ढूंढ निकाले और उन्हें लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजन सोकर उठे, तो घर का सामान और अनाज बिखरा देख उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

शादी की खरीदारी का सामान भी ले गए

पीड़ित मकान स्वामी गोविंद पंडित ने बताया कि घर में 10 फरवरी को बेटे का विवाह है। हाल ही में घर में पेंट और सीलिंग का काम कराया गया था। कल ही बाजार से शादी के लिए तमाम नया सामान और खरीदारी करके लाए थे, जिसे चोर बड़ी सफाई से ले उड़े। पीड़ितों का आरोप है कि चोरों ने मेहनत की कमाई के साथ-साथ शादी की तैयारियों को भी तगड़ा झटका दिया है।

पुलिस गश्त पर उठे सवाल,जांच शुरू घटना की

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकमल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि चोरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें