
Delhi : न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना न्यू उस्मानपुर पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और मजबूत जांच के चलते महज कुछ ही समय में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया बटनदार चाकू भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी 2026 की रात करीब 10:52 बजे सुहैल खान 19 अपने दोस्तों अब्दुल रहीम और आरिब खान के साथ डीडीए पार्क में बैठे थे। इसी दौरान दो युवकों ने चाकू की नोक पर तीनों से मोबाइल फोन लूट लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने सुहैल के जांघ पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना न्यू उस्मानपुर में FIR संख्या 39/26 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, एसएचओ, थाना न्यू उस्मानपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में हेड कांस्टेबल अमित, योगेश, विकास और अमित शामिल थे।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना और जमीनी पड़ताल के आधार पर दोनों आरोपियों फर्दीन 18 और फैज़ान उर्फ फज्जी 23 को सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल फोन और बटनदार चाकू बरामद किया गया, जिसके बाद मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25 भी जोड़ी गई।
पत्रकार के तौर पर देखें तो यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि राजधानी के पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर रात के समय सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है। हालांकि, न्यू उस्मानपुर पुलिस की सक्रियता और पेशेवर जांच ने न सिर्फ पीड़ितों को राहत दी, बल्कि अपराधियों को यह संदेश भी दिया कि कानून से बच पाना आसान नहीं है। पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित तौर पर इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों के भरोसे को मजबूत करती है।
फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी किसी अन्य वारदात में भी शामिल तो नहीं रहे हैं।















