सीएम योगी ने पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत लाभार्थियों के खाते में भेजे दो हजार करोड़, कहा-ये विकसित भारत का हिस्सा

  • 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि के अंतरण किया। उन्होंने कार्यक्रम में कई लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सभी को रोटी, कपड़ा और आवास उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का एक हिस्सा है। इसलिए आवास पूर्ण होने पर पीएम को पत्र लिख कर उन्हें धन्यवाद जरूर ज्ञापित करें।

लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि के अंतरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत विभिन्न जिलों के दस लाभार्थियों को अपने हाथों से पत्र दिए जबकि अन्य कई लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी परिवार को आवास के लिए राशि मिलने पर शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल जुडे़ और कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

इसके पहले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने अपने नगरीय निकाय विभाग की विभिन्न उपलब्धियां​ गिनाईं और कहा कि अब प्रदेश में स्वच्छता मिशन , प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई योजनाएं सफलता के साथ आगे बढ रही हैं। लखनऊ को स्वच्छता अभियान में देश भर में तृतीय स्थान मिलने पर बधाई दी और कहा कि नोएडा दुनिया के 50 स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हो गया है।

नामित करें नोडल अधिकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में नगरीय निकाय के ​अधिकारियों से कहा कि वे एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो पीएम आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को दी जा रही राशि के उपयोग को देखें कि निर्माण करने व निर्माण सामग्री की उपलब्धता में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। साथ ही समय से सत्यापन कराकर अगली किश्त प्रदान करने की कार्यवाही पूरी करें । योजना के तहत बने आवासों की दीवारों पर पीएम आवास योजना का भी उल्लेख करें।

अब तक 62 लाख लोगों को मिला है लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का असर है कि उत्तर प्रदेश में अब तक 62 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। उन्हें केवल एक मकान नहीं ​मिला बल्कि स्वावलंबन का बडा सहारा मिला है। उन्होंने अपने भाषण में अयोध्या और सोनभद्र के उन परिवारों का जिक्र किया ​जिनके पास मकान नहीं थे और इतनी पूंजी भी नहीं थी कि आवास बनाते लेकिन जब पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच से लाभार्थी बने तो आवास बन गया और आवास बनाने के लिए खुद की जुटाई पूंजी से व्यवसाय शुरु किया और नियमित आय होने लगी।

यह परिवर्तन का आधार है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब पौने नौ साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में हर स्तर पर विकास हुआ है और तेजी से हो रहा है; लाखों लोगों को आवास मिल रहा है। इलाज की सुविधा मिल रही है। रोजगार शुरु करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना से लेकर स्टार्टअप योजना तक संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश से गंदगी और माफिया दोनों हट रहे हैं। इसलिए विकास में और गति आई है। सीएम योगी के भाषण के दौरान सभागार में कई बार लाभार्थियों ने तालियां बजाकर आभार जताया।

इस कार्यक्रम में विभाग के राज्य मंत्री राकेश राठाैर, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, ब्रजलाल, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल समेत लखनऊ के विधायक व विधान परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें