
Tundla, Firozabad : भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एसआईआर के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पोलिंग सेंटरों पर संपर्क कर नए वोट बनवा रहे हैं, साथ ही वोटरों को आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान भी बूथ पर ही कर रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को टूंडला के पोलिंग सेंटर जूनियर हाई स्कूल रामलीला ग्राउंड पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में बूथ संख्या 203, 204, 205 और 206 पर नए वोट बनवाए गए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में वोटर लिस्ट का नवीनीकरण जारी है। जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष हो गई है, उन्हें अपने वोट अवश्य बनवाने चाहिए ताकि आगामी चुनाव में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस दौरान उनके साथ नगर प्रभारी योगेंद्र सिंह चौहान, नीलम दिवाकर, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सुशील पूनिया, जयजीव पाराशर, कन्हैया पूनिया और ज्ञानेंद्र सिंह सोनू कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।











