Bahraich : निर्वाचन आयोग के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत भूपगंज में बूथों का आयोजन

  • एडिशनल कमिश्नर ने परखी व्यवस्थाएं

Payagpur, Bahraich : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे एसआईआर महाअभियान के अंतर्गत रविवार को विभिन्न केंद्रों पर विशेष बूथों का आयोजन किया गया। पयागपुर तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय, भूपगंज में विशेष बूथ लगाए गए, जहाँ मतदाताओं के पुनरीक्षण का कार्य मुस्तैदी से किया गया ​विद्यालय परिसर में स्थित बूथ संख्या 219, 220 और 221 पर सुबह से ही गहमागहमी रही। नए नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिन भर चले इस अभियान के दौरान कुल ​फॉर्म 6 नया नाम जुड़वाने हेतु 32 आवेदन,​फॉर्म 8 विवरण संशोधन हेतु 07 आवेदन प्राप्त हुए ​अभियान को सफल प्राप्त बनाने के लिए बूथों पर बीएलओ योगेंद्र कुमार, तारावती कश्यप और बृजेश कुमारी मुस्तैद रहीं।

व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए सुपरवाइजर लेखपाल पवन सिंह और नितिन तिवारी मौके पर तैनात रहे ​कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता परखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी विनय कुमार ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। इसी क्रम में एडिशनल कमिश्नर (देवीपाटन मंडल) कमलेश चंद्र ने भी भूपगंज बूथ का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद प्रशासनिक अमले से जानकारी ली और चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए एडिशनल कमिश्नर ने घोषणा की कि ​”जो बीएलओ निष्ठापूर्वक और बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।”​निरीक्षण के दौरान एडिशनल कमिश्नर के साथ उपजिलाधिकारी (SDM) अश्वनी पांडेय, नायाब तहसीलदार शैलेश अवस्थी, लेखपाल पुष्पेंद्र शुक्ल, नितिन तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को कार्य में पूरी पारदर्शिता और तत्परता बरतने के कड़े निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें