Prayagraj : माघ मेले के अस्पताल में हुई पहली बच्ची की जन्म, नाम रखा गया ‘गंगा’

Prayagraj : संगम नगरी माघ मेले में स्थित गंगा अस्पताल में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया है। मेले के दौरान यह पहला प्रसव है। बेटी के जन्म के साथ ही खुशी का माहौल बन गया। बच्ची के परिजन और स्वास्थ्यकर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्ची का नाम गंगा रखा। माघ मेला 2025-26 में यह पहली बच्ची का जन्म है।

छतरपुर, मध्य प्रदेश के नेहरा गांव निवासी रागिनी सेक्टर-4 में प्रसव के लिए आई थीं। शनिवार को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें गंगा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव कराया।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बच्ची और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। सरकार की ओर से महिला को खान-पान के लिए 1,400 रुपये भी दिए जाएंगे।

मां रागिनी ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि बच्ची ने संगम क्षेत्र में जन्म लिया। परिवार ने प्रसव में मदद करने वाले डॉक्टरों का आभार भी व्यक्त किया।

इस बीच अस्पताल की व्यवस्था देख रहे चंद्रेश चौरसिया, प्रभारी डॉ. मनोज और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें