Jalaun : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 से खिले गरीबों के चेहरे, मुख्यमंत्री ने 2 लाख लाभार्थियों को दी सौगात

Jalaun : उत्तर प्रदेश की पहचान अब हर गरीब को पक्का मकान दिलाने की दिशा में और मजबूत हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का बटन दबाकर अंतरण किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का जनपद जालौन में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया।

कार्यक्रम में माननीय सांसद नारायणदास अहिरवार, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत कुल 2013 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में आज 20.13 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे अंतरण की गई, जिससे लाभार्थियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल देखने को मिला। माननीय सांसद नारायणदास अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान लेकर आई है, इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है।

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी गरीब परिवार बिना पक्के आवास के न रहे। यह योजना केवल मकान नहीं, बल्कि सुरक्षित भविष्य की नींव है।
कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर प्रभावी ढंग से उतर रही हैं और आमजन को उनका सीधा लाभ मिल रहा है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से लाभ पहुंचाया जा रहा है। इससे गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आई है, जो सरकार की मंशा को दर्शाता है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल ने लाभार्थियों से आवास निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने तथा योजना की शर्तों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पक्का मकान मिलने से उनका जीवन सुरक्षित और सम्मानजनक हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें