
- मौनी अमावस्या पर धनाराघाट मेले में परिजनों के साथ गए थे मासूम
- गोताखोरों की मदद से नदी में की जा रही मासूम की तलाश
Puranpur, Pilibhit : मौनी अमावस्या के अवसर पर धनाराघाट स्थित शारदा नदी में स्नान कर रहे दो मासूम गहरे पानी में चले गए, जिससे मौके पर खलबली मच गई। गोताखोरों द्वारा नदी में डूबे दोनों बच्चों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति भी नदी में डूब गया। एक बच्चे और एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी है।
रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर शारदा नदी के धनाराघाट पर मेला लगा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। गांव चंदिया हजारा निवासी सुमित पुत्र सुशांत और सौरभ पुत्र निताई भी अपने परिजनों के साथ मेले में गए थे। इस दौरान दोनों शारदा नदी में स्नान करने लगे। पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। तत्काल गोताखोरों को बुलाकर तलाश कराई गई। बच्चों की तलाश के दौरान एक व्यक्ति भी नदी में डूब गया। चंदिया हजारा के प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे और एक व्यक्ति का शव नदी से बाहर निकाला। दूसरे बच्चे की तलाश अभी जारी है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।











