Varanasi : मणिकर्णिका घाट पर सियासी संग्राम, FIR के बाद संजय सिंह का BJP पर हमला, ‘मुझे डराने की कोशिश मत करो’

Varanasi : मणिकर्णिका घाट को लेकर दिए गए बयान के चलते सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में संजय सिंह ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें डराने की कोशिश न की जाए।

संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी के लोकसभा क्षेत्र में मणिकर्णिका घाट को तहस-नहस किया गया। मंदिरों को तोड़ा गया। काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा भी तोड़ी गई।”

उन्होंने आगे कहा, “इसका विरोध काशी के साधुओं, अहिल्याबाई होलकर के परिवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी किया। फिर भी मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। मंदिरों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई करो। मुझे डराने की कोशिश मत करो।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें