Jalaun : युवक ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम

Jalaun : जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के मुहल्ला मंडी बाजार में राजबहादुर पुत्र रतन यादव (उम्र लगभग 28 वर्ष) ने बंद कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

जानकारी के अनुसार, मृतक अविवाहित था और उसका कुछ परिवार नजदीकी ग्राम विनोरा पुर में रहता था। राजबहादुर पल्लेदारी कर अपना भरण-पोषण करता था और विनोरा आता-जाता रहता था। रतन परिवार का सहारा था और कड़ी मेहनत से जीवन यापन कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, मृतक ने फांसी लगभग तीन-चार दिन पहले लगाई थी। मकान के अंदर से तेज बदबू आने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर परिवारजनों को बुलाया और तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना से मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें