
Kolkata : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 24 घंटे राज्य और देश दोनों के लिए ऐतिहासिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में जितने बड़े विकास कार्य पूरे हुए हैं, उतना शायद पिछले 100 वर्षों में भी नहीं हुआ होगा। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्वी भारत का तेजी से विकास बेहद जरूरी है और केंद्र सरकार इसी दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
असम दौरे के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता आगमन के पश्चात हुगली जिले के सिंगूर में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लिया और फिर विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल वह मालदा में थे और आज सिंगूर की धरती पर जनता के बीच उपस्थित हैं, जो यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार पूर्वी भारत के हर कोने तक विकास का संदेश पहुंचा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र का संकल्प है कि पूर्वी भारत को देश के विकास का इंजन बनाया जाए। बीते दो दिनों में शुरू की गई योजनाएं और लिए गए फैसले इसी संकल्प को मजबूत करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।
रेल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक कदम
पीएम मोदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत की गई है, जिससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बंगाल को लगभग आधा दर्जन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं। इनमें से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दिल्ली, तमिलनाडु और काशी जैसे प्रमुख क्षेत्रों से बंगाल को जोड़ेंगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
हुगली क्षेत्र के लिए नए अवसर
प्रधानमंत्री ने बालागढ़ में बनने वाले एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह परियोजना हुगली और आसपास के क्षेत्रों के लिए नए विकास के द्वार खोलेगी। इससे कोलकाता शहर पर ट्रैफिक और लॉजिस्टिक का दबाव कम होगा, वहीं व्यापार और उद्योग को नई गति मिलेगी।
गंगा जलमार्ग से मजबूत होगा कारोबार
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा नदी पर विकसित किए गए जलमार्ग से कार्गो मूवमेंट और तेज होगा। इससे उद्योगों को सस्ती, सुगम और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार बंगाल की अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगा।
विकसित भारत की नींव बनेगा पूर्वी भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य पूर्वी भारत को विकास की मुख्यधारा में सबसे आगे लाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि बीते 24 घंटों में लिए गए फैसले आने वाले वर्षों में बंगाल और पूरे पूर्वी भारत की तस्वीर बदल देंगे और यह क्षेत्र विकसित भारत की मजबूत नींव बनेगा।














