Sultanpur : कमिश्नर ने बूथ फॉर्म्स और मतदाता सूची को जांचा, बीएलओ को दिए सख्त निर्देश

Sultanpur : जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत विकास खंड कूरेभार के प्राथमिक विद्यालय मुसहर नचना में रविवार को कमिश्नर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआर रजिस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ पर 50-50 फॉर्म 6 व 7 तथा 100 फॉर्म 8 उपलब्ध पाए गए। बीएलओ को अधिक से अधिक फॉर्म 6 प्राप्त करने और मतदाता सूची में फोटो या किसी प्रकार की अशुद्धि होने पर फॉर्म 8 भरने के लिए निर्देशित किया गया।

एडिशनल कमिश्नर अजय कांत सैनी ने कहा कि जिन मतदाताओं को नोटिस जाना है, उन्हें समय पर नोटिस प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के लिए फॉर्म 6 मतदाताओं से प्राप्त करने को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रभात सिंह, तहसीलदार मयंक मिश्रा, राजस्व निरीक्षक और अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें