टिश्यू पेपर पर ‘प्लेन में बम’ लिखा नोट मिलने से हड़कंप, लखनऊ में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट 6E-6650 में रविवार (18 जनवरी) को बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के माध्यम से सूचना मिली कि उड़ान के दौरान विमान में बम होने की धमकी दी गई है। विमान के अंदर टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा नोट मिला, जिस पर लिखा था, “प्लेन में बम।”

सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को सुबह 9:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई और इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया। फ्लाइट में कुल 222 यात्री, 8 शिशु, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन मौके पर पहुंचे और विमान व आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि फिलहाल कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।

इस घटना के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ान संचालन प्रभावित रहा। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि बम की झूठी सूचना देने वाले की तलाश जारी है और विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें