Prayagraj : मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर रिकॉर्ड आस्था, दोपहर तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

Prayagraj : माघ मेला 2026 के स्नान पर्वों में सबसे बड़े पर्व मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर मेला प्रशासन व्यापक स्तर पर सतर्क नजर आया। प्रत्येक स्नान घाट पर अलर्ट सेवा में अधिकारी और कर्मचारी तत्पर दिखाई दिए।

नैनी अरैल सेक्टर-7 निषाद राज मार्ग से लेकर झूंसी सेक्टर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम मार्गों के जरिए संगम त्रिवेणी घाट तक पहुंचाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पहुंचकर स्नान पर्व की डुबकी लगाई। दोपहर 12 बजे तक तकरीबन 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या के अवसर पर पुण्य की डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम स्नान कराने के लिए मेला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर कार्य करता रहा और व्यवस्थाओं को लगातार मॉनिटर किया जाता रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें