
Etah : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जनपद में भव्य एवं प्रभावी ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा की गई।
बैठक में बताया गया कि दिनांक 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद मुख्यालय पर थीम “My Vote, My India – My Vote, My Voice : Citizen at the Heart of Indian Democracy” के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालयों, विधानसभा क्षेत्रों, बीएलओ, वीआरसी केंद्रों तथा समस्त बूथों पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रंगोली, निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन एवं खेलकूद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय स्तर पर ही पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नव पंजीकृत युवा मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो-दो बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाए। साथ ही जनपद के सभी कार्यालयों, बैंक, पोस्ट ऑफिस, पुलिस लाइन, न्यायालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी, ब्लॉक, रोडवेज एवं रेलवे परिसरों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
बैठक में कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट एवं बैज के वितरण तथा एनएसएस एवं एनसीसी की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार, स्वीप अभियान से जुड़े डाइट प्रवक्ता सुधीर कुमार, अनूप द्विवेदी, संजय शर्मा, निर्वाचन कार्यालय से केशव देव, डॉ. मनोज कुमार, रघुराज सिंह, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।











