Basti : मौनी अमावस्या स्नान के लिए बसों को झंडी दिखाकर किया गया रवाना

  • मौनी अमावस्या स्नान के लिए 120 बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

Makhouda Dham, Basti : त्रिवेणी प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान,व अयोध्या राम मन्दिर दर्शन के लिए हर्रैया विधान सभा के 6000 लोगों को 120 बसों से झंडी दिखाकर कर विधायक नें रवाना किया। शनिवार की सायं विक्रमजोत विकासखंड के केशवपुर गांव के पास स्थित युवराज पैलेस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अयोध्या धाम एवं प्रधान सेवक तिवारी मन्दिर,अयोध्या गिरीश पतििक त्रिपाठी नें कहा कि हमारा सनातन आध्यात्म और मनन की संस्कृति है। और इस मनन और आध्यात्म संस्कृति की शुरुआत गंगा तट पर मौनी अमावस्या के दिन मनु महाराज ने किया था। संगम पर स्नान करने से भगवान की भक्ति प्राप्त हो जाती है।

आप लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि स्नान करने जा रहे हैं जिसका पुण्य आपको आपके परिवार को को भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष सहजानन्‍द ने कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विधायक हर्रैया अजय सिंह की प्रसंसा की व सभी यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की । कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष बस्ती विवेकानंद मिश्र नें भी सम्बोधित किया। विधायक हर्रैया अजय सिंह ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्रैया विधान सभा के लोगों के लिए निशुल्‍क तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के अन्‍तर्गत त्रिवेणी प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान,व अयोध्या राम मन्दिर दर्शन के लिए 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक रजिर्स्‍टेसन किया गया जिसमें कुल 6000 लोगेां ने रजिस्‍टेशन कराया जिन्‍हें 120 बसों से आज रवाना किया गया ।

पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, संजय जायसवाल,रवि सोनकर ,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला अं‍कुर वर्मा सहित पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यशकांत सिंह, पवन कसौधन, सुशील सिंह, प्रेम सागर त्रिपाठी व भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में रवाना किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें