Moradabad : चलती कारों पर मौत से खेलते रईसज़ादे, स्टंटबाजी का खौफनाक वीडियो वायरल

Moradabad : मुरादाबाद में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों युवक तेज रफ्तार में दौड़ती कई कारों की छतों बोनट और खिड़कियों पर लटककर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं यह नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा नहीं बल्कि हकीकत है जहां चंद रईसजादे अपनी शान दिखाने के चक्कर में खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालते नजर आ रहे हैं वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़की से बाहर लटकते हुए सड़क पर हाथ लहराते दिखाई दे रहे हैं तो कुछ कार की छत पर खड़े होकर चलते वाहनों के बीच संतुलन बनाते नजर आते हैं।

हैरानी की बात यह है कि यह सब खुलेआम मुख्य सड़क पर किया जा रहा है, जहां आम लोग बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में पहले भी कई बार स्टंटबाजी और तेज रफ्तार गाड़ियों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण ऐसे युवकों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते ये युवक खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं।

इस खतरनाक स्टंटबाजी को देखकर यह साफ है कि ट्रैफिक नियमों का जरा भी पालन नहीं किया गया न सीट बेल्ट न ही किसी तरह की सुरक्षा। यही नहीं इन युवकों ने कैमरे के सामने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब इस तरह की खतरनाक हरकतें सरेआम हो रही है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना ही कार्रवाई की शर्त बन गया है? अगर समय रहते सख्ती बरती जाती तो शायद ऐसे खतरनाक स्टंट रुक सकते थे अब जनता की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि सिर्फ जुर्माना ही नहीं बल्कि ऐसे स्टंटबाजों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और युवक इस तरह से सड़क को स्टंट का अखाड़ा न बना सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें