Hathras : अजरोई गांव में नाली निर्माण विवाद, अवैध कब्जे और भ्रष्टाचार के आरोप

Hathras : सासनी तहसील के गांव अजरोई में नाली निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान पर नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से अवैध कब्जे हटाए बिना ही नालियों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है और हादसों की आशंका बढ़ गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानक सामग्री के बजाय घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी हाथरस और मंडल आयुक्त अलीगढ़ तक शिकायत की गई है, लेकिन आदेश के बावजूद अब तक कोई अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा है।

मामले की जानकारी मिलने पर जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची और सवाल किए, तो ग्राम प्रधान कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। कवरेज के दौरान प्रधान पक्ष के लोगों ने मीडियाकर्मियों और शिकायतकर्ताओं से अभद्रता और धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन इस मामले में कब और क्या कार्रवाई करता है, या फिर ग्राम प्रधान की मनमानी यूं ही चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें