
- अपराध नियंत्रण में चांदपुर पुलिस फेल!
Amouli, Fatehpur : चांदपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कहींजरा ग्राम सभा के मजरे सन्यास नगर गांव में बीती मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने अजय निषाद के घर को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और महिला को कमरे में बंद कर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि उनके पति अजय निषाद सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह तीन वर्षीय बच्चे के साथ घर में अकेली रहती हैं। रोज की तरह रात में खाना बनाकर बच्चे के साथ कमरे में सो गई थीं। भोर पहर नींद खुली तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद मिली। घबराकर उन्होंने मोबाइल से पड़ोस की महिला को फोन किया, जो छत के सहारे घर में पहुंची और कुंडी खोली।
बाहर निकलने पर दूसरे कमरे में रखा सामान बिखरा मिला और अलमारी व बक्सों के ताले टूटे हुए थे। चोर कान की टप्स, गले का हार, नाक की बेसर, कमरबंध, पायल, तोड़िया, मीना सहित करीब लाखों रुपये के जेवरात और 15 से 20 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
सूचना पर डायल 112, चौकी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों पूछताछ व जांच के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए। घटना को लेकर थाना प्रभारी विनोद पटेल ने जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दो सप्ताह में कुलखेड़ा के पंचायत भवन और गांगपुर गांव में बंधक बनाकर चोरी सहित चार बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत है और पुलिस की गश्त व अपराध नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को भी अपराध बढ़ने का बड़ा कारण बताया है।











