
Najibabad, Bijnor : नजीबाबाद स्थित आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हाजी गफ्फार ने की तथा संचालन उबैद नजीबाबादी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद लगातार सड़क से लेकर संसद तक सर्वसमाज के मुद्दों को मजबूती से उठा रहे हैं। वक्ताओं ने सभी समाजों के लोगों से एकजुट होकर 2027 के विधानसभा चुनाव में उनके हाथों को मजबूत करने की अपील की।
इस अवसर पर मुफ़्ती नफीस ने कहा कि खुर्शीद मंसूरी लगातार पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो जनता ने उन्हें विधायक बनाने का मन बना लिया है।
बैठक में हाशिम, हारून, मारूफ हुसैन, इरशाद अनस, अबरार, अफज़ाल सहित ग्राम लाठीपुरा, जहानाबाद, दाफरपुर, मीरापुर, हुसैनपुर, बोरकी, कमालपुर आदि गांवों से आए सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर अपना समर्थन व्यक्त किया।










