
Lucknow : दिल्ली से बागडोगरा जा रही एक यात्री विमान में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विमान को तत्काल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। विमान के लैंड करते ही सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गईं और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही विमान को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। बम निरोधक दस्ते, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने संयुक्त रूप से विमान की गहन तलाशी ली। यात्रियों को पूरी सावधानी के साथ सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनकी अलग-अलग स्कैनिंग की गई।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, इस दौरान सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जांच के दौरान एयरपोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की गई, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी करते रहे। प्रारंभिक जांच में किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच प्रक्रिया पूरी कर रही हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की है। घटना के बाद कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर परिचालन प्रभावित रहा, जिसे बाद में धीरे-धीरे सामान्य किया गया।










